गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड़ के देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर में सजावट का कार्य जोरों पर है। शिव बारात को लेकर नवयुवकों में उत्साह दिख रहा है। बारात को लेकर तैयारियां चरम पर हैं।
मंदिरों में साफ सफाई के बाद अब सजावट का कार्य जोर शोर से चल रहा है। बाबा दुधेश्वरनाथ के मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। वहीं कल निकलने वाली शिव बारात को लेकर श्रद्धालुओ में खासा उत्साह है। मंदिरों को आकर्षक तरीके से फूलो के हार से सजाने के साथ-साथ बिजली की सजावट भी की जा रही है। बारात के दिन श्रद्धालु मंदिरों में सारा दिन अभिषेक और हवन पूजन करेंगे।
इस दिन व्रत रखकर शिव आराधना करने का भी विशेष महत्व है। पर्व पर नृत्य करते हुए भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। जिसमें भगवान शंकर पार्वती की आकर्षक झांकी भी शामिल रहेगी। शिव बारात के लिए डीजे की बुकिंग की गई है। शिव बारात को लेकर नवयुवकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। पुलिस प्रशासन ने पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं।