नई दिल्ली(विद्या भूषण शर्मा)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें नई दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया है। रविवार को एम्स प्रबंधन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। एम्स प्रबंधन ने विज्ञप्ति में ओम बिडला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुस्टि की।
बताया कि 19 मार्च को ओम बिडला को कोविड पॉजिटिव हुए। 20 मार्च को उन्हें एम्स के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनकी सेहद में सुधार है।
बता दें कि अभी अभी लोकसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष के पॉजिटिव आ जाने के बाद लोकसभा में भी ऐहतियान कदम उठाए जाएंगे।