LJPR नेता ने DLSA को दिए जरूरतमंदों के बीच वितरण हेतु 150 कंबल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, दाउदनगर के चेयरमैन और लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डीएलएसए) को जरुरतमंदों के बीच वितरण हेतु 150 कंबल दिए हैं।

डॉ. चंद्रा के संगठन ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा'(एचओपीसी) के सदस्यों ने मंगलवार को दाउदनगर से औरंगाबाद आकर डीएलएसए के  कार्यालय में हस्तगत किया। चंद्रा ने कहा कि अत्यधिक ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। सड़क किनारे आश्रय लिए लोगों को इससे बचाव हेतु तत्काल कंबल की आवश्यकता है।

इसे देखते हुए विधिक संघ ने उनसे प्राधिकार को कंबल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इसी अनुरोध पर उन्होने अपने संगठन ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा’ के मानवीय पहल राहत के तहत अपने सहयोगियों के हाथों डीएलएसए को तत्काल 150 कंबल भेजा है। डीएलएसए कार्यालय में कंबल पहुंचानेवाली टीम में एचओपीसी के सदस्य चिंटू मिश्रा, दिनेश मेहता, सिक्कू राय एवं मो. शमशेर आदि शामिल रहे।