औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लोजपा(रामविलास) के जिला प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बारिश नही होने के कारण जिले को सुखाड़ग्रस्त घोषित करने की मांग की है।
डीएम को दिये ज्ञापन में श्री शर्मा ने कहा है कि बारिश नहीं होने के कारण किसाग् भयंकर सुखाड़ का सामना कर रहे है। किसानों को बड़ी अनहोनी की आशंका सता रही है। भीषण गर्मी और घटते जल स्तर से पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में मोटर पंप से खेतों की सिंचाई कर पाना भी असंभव साबित हो रहा है। जिले में अभी न के बराबर रोपनी हो सकी है। सभी प्रखंडो की यही स्थिति है। खासकर मदनपुर, रफीगंज, गोह, हसपुरा, देव, कुटुम्बा, नबीनगर, ओबरा एवं औरंगबाद प्रखंड में किसानों की हालत ज्यादा खराब है। जिले में शहर से लेकर गांव तक ज्यादातर लोग खेती से जुड़े है और यह उनका मुख्य व्यवसाय है। अगर किसान समय से रोपनी नही कर पाए तो उनके आगे भुखमरी जैसे हालात पैदा होंगे। किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए अनुरोध है कि किसानों के हित के बारे में सोंचा जाए।
कोरोना काल मे सरकार ने तमाम लोगो को कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजा है लेकिन असली वारियर्स किसान है, जो धरती का सीना चीरकर अन्न उपजाता है और लोगो तक खाद्य सामग्री की पहुंच को आसान बनाता है। ऐसे में अगर अन्नदाता परेशान और हताश है तो उनके हित मे सरकार द्वारा कदम उठाया जाना चाहिए। किसानों के हित मे औरंगाबाद जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर उनके नुकसान का आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा उपलब्ध कराना जिला प्रसाशन और सरकार का कर्तव्य बनता है।