लोजपा नेता प्रमोद सिंह ने कार्तिक छ्ठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर विस्फोट में हुए घायलों से की मुलाकात, की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद शहर के शाहगंज मुहल्लें में कार्तिक छठ का प्रसाद बनाने के दौरान हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में 34 लोगों के घायल होने की सूचना मिलने पर विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे लोजपा के वरीय नेता प्रमोद सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का कुशलक्षेम जाना।

उन्होने अस्पताल में भर्ती एक-एक घायल व्यक्ति से मिलकर उन्हे सांत्वना दी। सबके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। डॉक्टरों को इलाज में कोताही नही बरतने का निर्देश दिया। कहा कि हिंदु के घर में आग लगने का हादसा होने पर मुस्लिम परिवार के लोग आग बुझाने में लगे। यही हमारी सभ्यता और संस्कृति है।

स्वार्थी लोग ही धर्म और मजहब में बांटने का काम करते हैं। मानवता का कोई धर्म नही है। इस दौरान उनके साथ रामविलास पासवान स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, दलित सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान एवं शशि पांडेय भी मौजूद रहे।