औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी पर मासिक ई-पत्रिका “नव साहित्य” के दिसम्बर अंक का ऑनलाइन विमोचन औरंगाबाद के जाने माने साहित्यकार व “ओजस मागधी मंच” के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. हेरम्ब कुमार मिश्र ने किया।
इस मौके पर श्री मिश्र पत्रिका के संपादक अमित कुमार बिजनौरी की मेहनत, समर्पण, हौसले और उनकी दूरगामी सोच की प्रशंसा की। मंच के तकनीकी अधिकारी हंसराज सिंह “हंस” की भी उन्होंने प्रशंसा की। कहा कि श्री हंस का साहित्य के प्रति समर्पण और सेवाभाव तथा सभी के प्रति निःस्वार्थ सहयोग की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विमोचन प्रारम्भ करते हुए उन्होंने पत्रिका के आवरण से लेकर पृष्ठ भाग तक की सामग्री पर विस्तार से प्रकाश डाला और पत्रिका की गुणवत्ता की सराहना की।
उन्होंने सुधीर श्रीवास्तव को आधुनिक हिंदी के भीष्म पितामह की संज्ञा दी और कहा कि सहयोग और समर्पण की ऐसी मिसाल कम ही मिलती है। महासचिव डॉ. मोहित कुमार, सलाहकार नरेश द्विवेदी शलभ, संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव, अरविंद कुमार और अन्य सहयोगियों की भी उन्होंने दिल खोलकर प्रशंसा की। इस अवसर पर दीपांजली दूबे, बाबा कल्पनेश, सत्य प्रकाश पांडेय, माधुरी निगम, विमला मिश्रा, अशोक पाल, सुभाष सिंह, शैलेश सिंह, सुभाष चंद्र चौरसिया ‘हेमूबाबू’, नागेन्द्र नाथ गुप्ता, हर किशोर परिहार, सरिता त्रिपाठी, गिरीश पांडेय, कवि दिनेश विकल, बबीता कुमारी, ज्ञानेश्वर आनन्द ज्ञानेश, कुलदीप रुहेला, अमरजीत सिंह, संदीप खेड़ा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई प्रतिष्ठित कवियों, कवयित्रियों एवं साहित्यकारों की उपस्थिति रही।