गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना पर कई माह से फरार शराब सप्लायर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि कई माह पूर्व दादर गांव निवासी विजय शर्मा का पुत्र राहुल कुमार ऑल्टो कार में रखकर भारी मात्रा में शराब ले जा रहा था।
जब पुलिस वहां पहुंची तो कार छोड़कर शराब सप्लायर राहुल कुमार फरार हो गया था। उसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।