औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में 28 जूलाई से 1 अगस्त तक हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर वज्रपात, तेज हवा और हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30 जुलाई को माध्यम से भारी बारिश होने की सम्भावना है।’ इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे।
कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डाॅ. अनूप कुमार चाौबे ने बताया कि 28, 29, 30, 31 जुलाई एवं 1 अगस्त को अधिकतम तापमान 37, 35, 36, 32, 30 एवं न्यूनतम तापमान 25, 24, 23, 22, 22 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है। किसान खेत में मेड़ बनाकर बारिश के पानी का संरक्षण करें एवं अगर धान की रोपाई नही हो पाया है तो वर्षा का पानी खेतो में एकत्र हो जाने पर खेत की तैयारी कर धान की रोपाई कर सकते है।
स्वयं एवं अपने पशुओं को बारिश में भीगने न दे। साथ ही पेड़ एवं बिजली के खंभो एवं बिजली के तार के पास खड़ा नही होना चाहिए। खेतो में किसी भी प्रकार का दवा का छिड़काव मौसम साफ रहने की स्थिति में ही करे। सब्जी तथा दूसरे फसल में अगर जलजमाव हो जाये तो खेत से इसके लिए मेड़ काटकर जल निकासी का प्रबंध करें।