10 दिन में कराना होगा 71610 पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण, नही तो पेंशन हो जाएगा बंद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 71610 पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण का कार्य 10 दिनों में पूरा कराना होगा। ऐसा नही होने पर पेंशन का भुगतान बंद हो जाएगा।

डीपीआरओ कृष्णा कुमार ने बताया कि इसे लेकर सभी प्रखंडो को प्रखंडवार जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित पेंशनधारियों की संख्या और सूची उपलब्ध करा दी गयी है। पूर्व में भी शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक जिले में मात्र 73 फीसदी पेंशनधारियों का ही कार्य हो सका है. लंबित पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण के संबंध में निर्देश दिया गया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंडवार उपलब्ध कराये गये जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित पेंशनधारियों की सूची को विकास मित्र, पंचायत सचिव, स्थानीय जन प्रतिनिधियो के साथ गहन समीक्षा करेगे।

सभी को प्रमाणीकरण के लिए नजदीक के सीएससी अथवा प्रखंड कार्यालय आने के लिये प्रोत्साहन करने हेतु निर्देश देंगे। पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है। सभी पेंशनधारियों को सूचना और जानकारी दी जाए कि प्रमाणीकरण नही कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित या बाधित हो सकता है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक द्वारा इस कार्य का दैनिक अनुश्रवण किया जाएगा। गौरतलब है कि औरंगाबाद में 6859, बारुण में 6521, दाउदनगर में 6544, देव में 4903, गोह में 5330, हसपुरा में 3751, कुटुंबा में 5109, मदनपुर में 7141, नबीनगर में 9541, ओबरा में 6318, रफीगंज में 5593 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य कराना है।