अधिवक्ता के निधन पर विधिक संघ ने की शोकसभा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला विधिक संघ, औरंगाबाद ने व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरूवार को शोकसभा आयोजित कर वरीय अधिवक्ता सुतीक्ष्ण सिंह उर्फ ददन सिंह को असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी।

शोकसभा की अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने की। उन्होंने कहा कि ददन सिंह ने विधिक सेवा में 27 सितम्बर 1990 से योगदान दे रहे थे। वे कार्य के प्रति समर्पित थे। उनका निधन जिला विधिक संघ के सभी सदस्यों के लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सदा याद किया जाता रहेगा।

शोकसभा में विधिक संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, कामता प्रसाद सिंह, कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, योगेन्द्र प्रसाद योगी, बागेश्वरी प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अकमल हसन, सुरेश प्रसाद, शशिभूषण सिंह, निवेदिता कुमारी, अशोक पासवान, नवीन कुमार, सुजीत कुमार, राणा सरोज सिंह, परवेज अख्तर, विनय कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार, कन्हैया प्रसाद, रविन्द्र कुमार सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। यह जानकारी अधिवक्ता सह मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी और कहा कि आज पूरे दिन अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यो से विरत रखा।