विधि व्यवस्था कोषांग ने दिया सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तहत विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा औरंगाबाद एवं नवीनगर प्रखंड के सेक्टर अधिकारियों तथा उनके साथ टैग किए हुए पुलिस पदाधिकारियों को योजना भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने तथा विधि व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पंचायत वार सेक्टर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मतदान तिथि तक कार्यरत रहेंगे। सभी सेक्टर प्रभारी अपने-अपने सेक्टर से संबंधित सभी मतदान केंद्रों एवं संबंधित गांव, टोला, मोहल्ला विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के टोला, मुहल्ले का अवश्य भ्रमण करें और सुनिश्चित करें कि कहीं किसी प्रकार की समस्या नहीं है। विशेष रुप से वल्नरेबल टोलों या गांव के मतदाताओं की पहचान एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में विशेष रुप से ध्यान केंद्रित करेंगे तथा थानाध्यक्ष से विमर्श कर अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजेंगे। सभी सेक्टर अधिकारी मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगे तथा अपने कार्यों में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का परिचय देंगे। प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्र की आधारभूत संरचना तथा उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे तथा मतदान केंद्र की जानकारी संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी को भी देंगे। मतदान केंद्र के निकट रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिनसे विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिल सके का नाम, पता, मोबाइल नंबर अपने स्तर से ज्ञात कर लेंगे तथा निर्वाची अधिकारी को भी उपलब्ध कराएंगे।

सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र में बिना अनुमति के चुनाव कार्य हेतु उपयोग में लाए गए वाहनों, संपत्ति विरूपण की घटनाओं, बिना अनुमति के चुनावी सभा के आयोजन, सरकारी भवनों आदि के दुरुपयोग, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले, सरकारी सेवकों के आचरण जैसे मुख्य बिंदुओं पर नजर रखेंगे तथा प्रतिवेदन देंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि सभी सेक्टर और पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगे तथा मतदाताओं के बीच आत्मविश्वास जागृत करेंगे। ऐसे मतदाताओं की पहचान करेंगे जिन्हें भय अथवा प्रलोभन से प्रभावित करने का प्रयास किए जाने की संभावना हो। ऐसे भेद मतदाताओं को जिन व्यक्तियों या समूह द्वारा भयभीत किया अथवा प्रलोभन दिया जा सकता है, उनका नाम ज्ञात कर निर्वाची पदाधिकारी को दिया जाना है ताकि निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों को इस बार विशेष उत्तरदायित्व दिया जा रहा है। पूर्व के मतदान कार्य में यदि किसी मतदान केंद्र की मशीन खराब होती थी, तो उन्हें सील किया हुआ मशीन दिया जाता था परंतु इस बार सभी सेक्टर पदाधिकारियों को प्लेन इवीएम उपलब्ध कराया जाएगा जिसे खराब मशीन की जगह खुद से कैंडिडेट सेट कर और मतपत्र लगाकर अच्छी तरह सील कर पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराना है। प्रत्येक सेक्टर अधिकारियों के साथ मास्टर प्रशिक्षक की टीम भी रहेगी जो इस कार्य में सहायता करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारी मशीन प्राप्त करते समय एवं अप्रयुक्त या खराब मशीन को जमा करते समय विशेष ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक सहित जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार एवं मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता मौजूद थे।