विधानसभा मार्च पर पर लाठीचार्ज निंदनीय : RJD

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राजद के पटना में आहूत विधानसभा मार्च पर पुलिस लाठीचार्ज को पार्टी ने बिहार सरकार की हिटलरशाही करार दिया है।

पार्टी के औरंगाबाद जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, जिला पार्षद शशिभूषण शर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष उदय उज्ज्वल, वरीय नेता इंदल यादव, शंकर यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, छात्र नेता विकास यादव, डॉ. चंदन यादव, अरुण कुमार, संजय यादव एवं राजू यादव ने कहा कि देश और बिहार में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और गिरती विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित विधानसभा मार्च के नेतृत्वकर्ता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर एसके मेमोरियल हॉल में रखने और हजारों कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल तथा लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है।

कहा कि नीतीश कुमार जब-जब डरते हैं प्रदर्शनकारियों को लाठी और पुलिस के बल पर आंदोलन को दबाते हैं। राजद इससे डरने वाला नहीं है। नेता प्रतिपक्ष के आह्वान पर आगे बहुत बड़ा आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी और नीतीश कुमार को कुर्सी छोड़ने पर विवश होना पड़ेगा।