औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तीसरे चरण में बारूण प्रखंड के 16 पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच पदों को छोड़कर शेष विभिन्न पदों के परिणाम मतगणना के बाद रविवार को देर शाम तक घोषित कर दिए गये।
औरंगाबाद शहर के किशोरी सिंहा महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में हुई मतगणना के बाद सभी 16 मुखिया पद के चुनाव परिणाम की घोषिणा कर दी गई।
मुखिया पद का अंतिम सोलहवां परिणाम कंचनपुर पंचायत से आया। यहां से बसंत कुमार सिंह 1675 मत पाकर मुखिया निर्वाचित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उर्मिला देवी को 1614 मत मिले और बसंत 61 मतों के अंतर से विजयी रहे।