रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज अंचल कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत भूमिहीन लाभुकों को जमीन का पर्चा दिया गया।
लाभुकों के बीच जमीन पर्चा का वितरण रफीगंज सीओ अवधेश कुमार सिंह, सीआई कुमार ललन सिंह, अमीन ज्योति नारायण गुप्ता एवं आवास पर्यवेक्षक कुमार मृणाल ने संयुक्त रूप से किया। रफीगंज सीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बौर पंचायत के फदरपुरा गांव निवासी श्रीराम प्रजापति, चरकावां पंचायत के झिकटिया गांव निवासी मो. सफीक, मो. रुस्तम, मो. नसीम एवं मो. ज्याउद्दीन को तीन तीन डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया। ये सभी लोग भूमिहीन है।
फदरपुरा गांव के श्रीराम प्रजापति वर्तमान में गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए हुए है। वहीं झिकटिया के सभी भूमिहीन परिवार गांव में नहर की जमीन को दखल कर रह रहे है। जमीन का पर्चा मिलने के बाद सभी लोगों को आवंटित भूमि पर आना होगा। सभी लाभुको को आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु राशि भी स्वीकृत है। इधर पर्यवेक्षक कुमार मृणाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से अभियान बसेरा के तहत पांच लाभुकों को पर्चा दिया गया। इन सभी का आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन हो चुका है।पर्चा मिलने के बाद जियो टैगिंग किया जाएगा। जियो टैगिंग होते ही आवास योजना की राशि उनके खाते में जल्द जाएगी। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी शम्भू बैठा, अर्जुन कुमार यादव एवं दिलीप कुमार नारायण आदि उपस्थित रहे।