सर्पदंश से मजदूर की मौत, 3 मासूम बेटियां हुई अनाथ, परिवार का कोई सहारा नही

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड के कंचनपुर पंचायत के पचरुखियां गांव में बीती रात सोए हुए अवस्था में एक मजदुर को सांप ने डंस लिया। सर्पदंश के बाद मजदूर की इलाज के दौरान मजदुर मौत हो गई।

मृतक की पहचान ओबरा प्रखंड के पचरुखिया गांव निवासी संतोष पासवान(38वर्ष) के रुप में की गई है। ग्रामीणों के मुताबिक उसे सोने के दौरान विषैले करैत सांप ने डंस लिया। सर्पदंश के बाद आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए लेकर दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

मृतक के परिजन रामजी पासवान ने बताया कि मृतक मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था। उसकी मौत से मृतक की तीन मासूम बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है और वे अनाथ हो गई है।दाउदनगर पुलिस ने औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी और तीनों बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है।