कुटुम्बा के प्रमुख ने की आवास योजना की समीक्षा

अम्बा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख ने आवास योजना की समीक्षा की। गया। इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक आर्य नंदन उपस्थित रहे।

समीक्षा में जानकारी मिली कि प्रखंड के 6958 लाभुकों का लिस्ट तैयार किया गया था। इसमें से 1558 लोगो को रिजेक्ट कर दिया गया है। बाकी बचे 5400 लाभुको की लिस्ट जिला कार्यालय को भेजी गयी है। वही कुटुंबा प्रखंड को 2710 लोगो को आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य मिला है जिसे अगले महीने तक डीडीसी की अध्यक्षता वाली जिला अपीलीय कमिटी द्वारा एप्रूवल दे दिया जायेगा।

इसके बाद पूरी सूची को पारदर्शिता के साथ प्रखंड कार्यालय एवं पंचायत भवन के दीवार पर रंग रोगन कर लिखवा दिया जायेगा और क्रमवार तरीके से सभी लाभुको का आवास निर्माण करवाया जायेगा ताकि कोई भी लाभुक बिचैलिया के चक्कर में पड़ कर ठगी के शिकार न हो। अयोग्य लाभुको का चयन इस माध्यम से किया गया है। जिनके बैंक खाता में 50 हजार से ज्यादा का लेनदेन न हो। 50 हजार का केसीसी न हो। 2.5 एकड़ भूमि आधार से लिंक न हो। कोई भी वाहन आधार से लिंक न हो। दो कमरा से अधिक का मकान न हो।