अंबा औरंगाबाद। प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे बिहार राज्य में 8वां स्थान और औरंगाबाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शालू कुमारी के घर पर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने शालू , उसके पिता कुंदन चंद्रवंशी एवं अन्य परिजन के साथ पूरे ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों मे प्रतिभा की कमी नहीं है। इस बात को आज शालू ने साबित कर दिया। शालू उत्क्रमित उच्च विद्यालय दधपा की छात्रा है। उसने घर पर सेल्फ स्टडी कर के यह सफलता प्राप्त की है। जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इससे यह साबित होता है कि प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा को निखारने में पैसा और संसाधन आड़े नहीं आता है। आगे उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रखंड के सारे सरकारी विद्यालय में सुविधाएं बढ़ी है। साथ ही शिक्षा के स्तर भी सुधरा है। इसलिए छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की आवश्यकता है। मेहनत करने वाले छात्रों को एक दिन सफलता जरूर मिलती है।आप देख सकते हैं कि जिला मे सैकड़ों प्राइवेट संस्थानों का संचालन बेहतर सुविधा के साथ हो रहा है, फिर भी जिले में किसान और मजदूर के सरकारी स्कूल में पढ़ने बच्चे ने ही टॉप किया है। ये हम सभी के लिए काफी खुशी और गर्व की बात है। इस मौके पर दधपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार पासवान, शिक्षक श्रीकांत चंद्रवंशी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण पासवान, समाजसेवी उपेंद्र सिंह चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।