जानिएं-गोवर्द्धन पूजा पर कहां भांजी गई लाठियां, कैसे हुई उठा पटक और मल्लखंभ से कैसे बन गया गोवर्द्धन पर्वत

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के  पोगर पंचायत के शारदा बिगहा गांव में संयुक्त गोवर्द्धन पूजा कमेटी द्वारा सामूहिक लट्ठ, कुश्ती, वीर भगत सिंह की फांसी की झांकी, पांंडवों के लाक्षा गृह से बाहर निकलने का नाट्य एवं अन्य देश भक्ति कार्यक्रमों आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष डॉ. तुलसी यादव, पोगर पंचायत नव निर्वाचित मुखिया शंकर दयाल यादव, पैक्स अध्यक्ष रंजन यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र यादव, पैक्स प्रबंधक उपेन्द्र यादव, बिंदेश्वर यादव, प्रमोद यादव, उपेन्द्र यादव एवं अन्य ने भाग लिया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद यादव ने की। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर देशभक्ति एवं पूजा पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में शारदा बीघा, जोघीं, पाठक बिगहा, तेंदुआ, राजौरा, टिकरपुर के बाल, युवा और बुजुर्ग कलाकारों नेे हिस्सा लिया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।