औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वैश्विक महामारी कोरोना और उसके तीसरे वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच पंद्रह से अठारह साल के व्यक्तियों के लिए औरंगाबाद जिले में कोरोना टीकाकरण आरम्भ हो गया है।
पहले दिन निर्दिष्ट उम्र वर्ग के कुल 2518 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 65 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया जहां कोविन एप पर पंजीकृत लोगों को कोवॉक्सिन टीका लगाया क्या।जिला मुख्यालय के अनुग्रह इंटर स्कूल(गेट स्कूल) में सत्र का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान मिशन मोड में क्रियान्वित कराया जा रहा है। देश के करीब नब्बे प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक तथा लगभग पैंसठ प्रतिशत को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जिला प्रशासन टीकाकरण के कवरेज को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अभियान में निर्धारित उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन करने का कार्य किया जाएगा। कोवैक्सिन जो पूरी तरह से सुरक्षित है। दूसरा डोज पहला डोज लेने के 28 दिन के बाद लेना होगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, यूनिसेफ के अधिकारी कामरान खान, जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, केयर के प्रतिनिधि रितेश कुमार अन्य लोग उपस्थित थे।