9 अक्टूबर को फिर आयोजित होगा कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर महाअभियान की तैयारी की समीक्षा की गई।

कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के लिए आहूत इस विभागीय समन्वय बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार भी उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि पिछले महाअभियान की रूपरेखा के आधार पर ही अगला कार्यक्रम आयोजित होगा। पिछले आयोजनों से प्राप्त अनुभव के आलोक में टीकाकर्मियों को पूर्वाहन 8 बजे तक टीकाकरण सत्र स्थल पर उपस्थित होने हेतु निर्देश दिया। बताया गया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण की उपलब्धि लगभग 60 प्रतिशत हो गया है। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस उपलब्धि को 9 तारीख तक 70 प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना है।

जिलाधिकारी ने महाअभियान को सफल बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक समन्वय कर वैक्सीनेशन साइट, वैक्सीन एवं सिरिंज की व्यवस्था, मानव बलों की प्रतिनियुक्ति आदि का कार्य सुनिश्चित करा लिया जाए। वहीं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि आवश्यक स्थिति में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से सहयोग प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 9 तारीख तक सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. उमेश कुमार वर्मा, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के डीपीएम पवन कुमार, डबल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर मनु कुमारी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि कामरान खान, यूएनडीपी के प्रतिनिधि अर्शी खान एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।