गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तलेएक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश्वर चंद्रवंशी ने की जबकि संचालन समाजसेवी दिलीप विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। वक्ताओं ने बारी बारी से जल बचाव पर प्रकाश डाला। इसके बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल बचाने का उपाय बताया गया। बताया गया कि जल का दुरुपयोग न हो, जल व्यर्थ न जाए इसके लिए हम सब को एकत्रित होकर कार्य करने की जरूरत है. अन्यथा आने वाले दिनों में सिंचाई में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रेमचंद तिवारी, डॉ. आरयू कुमार, अरुण कुमार, नागेश्वर राम, शारदा शिवांगी, नीलू कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह, संगीता कुमारी, कुणाल कुमार, अमृत कुमार, खुशी कुमारी, बबलू कुमार, अवधेश नंदन द्विवेदी, बिंदेश्वरी शर्मा, बृजमोहन वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।