- संविधान में आस्था व विश्वास रखते हुए सरकार से संवाद कायम करे माओवादी : डॉ. संजय पासवान
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री व एमएलसी डॉ. संजय पासवान ने माओवादियों को भारत के संविधान में विश्वास और आस्था रखने तथा संवाद कायम रखने की नसीहत दी है।
डॉ. पासवान ने ये बातें रविवार को औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा में शीर्षस्थ माओवादी नेता और भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो और मिलिट्री कमीशन के सदस्य रहे बहुचर्चित नक्सली नेता जगदीश मास्टर से मुलाकात के दौरान कही। दोनों नेताओं के बीच लगभग 2 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के बीच कई गम्भीर मामलों पर बातचीत हुई।
जगदीश मास्टर ने अपने संघर्ष के दौरान हुई घटनाओं और सरकार की प्रतिक्रिया का जिक्र किया। बातचीत के बाद डॉ. संजय पासवान ने कहा कि वे कबीर के लोग संस्था की ओर से पटना से उनसे एक टीम के साथ संवाद स्थापित करने आये थे। माओवादी भी इसी देश के लोग हैं उनसे विवाद नहीं संवाद होना चाहिए और वे चाहते हैं कि माओवादी मुख्यधारा में आये यही उनका प्रयास है।
उन्होंने कहा कि सरकार और माओवादियों के बीच सम्वाद स्थापित हो इसके लिए वे प्रयास करेंगे। कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में अमन शांति कायम रखना चाहती है। सभी पक्षों से बातचीत कर कैसे देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करें यह प्रयास है। वही जगदीष मास्टर ने कहा कि माओवादी नेता विजय कुमार आर्य और प्रमोद मिश्र के परिजनों को सरकार तंग कर रही है।
मेरे नेताओं की संपत्ति की जांच करने का इडी को कोई अधिकार नहीं है। हमारे कामरेडो ने यदि अवैध संपत्ति जमा की है तो मेरी पार्टी जांच करेगी। इडी सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति जांच करे। अगर सरकार मेरे नेताओं की संपत्ति जांच करेगी तो पार्टी भी सरकार के अधिकारियों की संपत्ति जांच करना शुरू करेगी।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)