औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों एवं संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में उर्वरक का वितरण सुचारू एवं सही मूल्य पर कराने हेतु प्रत्येक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के ऊपर निगरानी रखकर उर्वरक वितरण कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश दिया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार उर्वरक विक्री केन्द्र का भ्रमण कर जियो टैग फोटोग्राफ जिला कृषि कार्यालय व्हाटसएप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी ने सहायक निदेशक(कृषि अभियंत्रण) से जल संचयन योजना की प्रगति की पृच्छा की।
सहायक निदेशक(कृषि अभियंत्रण) द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत वर्तमान में कोई भी नया आवेदन पेंडिंग नहीं है। मात्र 21 आवेदन जो कृषि समन्वयक के स्तर से रिजेक्ट किया गया है, को पुनः कृषक द्वारा पुर्नविचार हेतु वापस आवेदन किया गया है। खरीफ बीज वितरण के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी/नोडल को निर्देष दिया कि अनुदान भुगतान हेतु सूची तैयार कराना प्रारंभ कर दें एवं 15 अगस्त तक खरीफ के सभी लाभुक कृषकों की सूची जिला कृषि कार्यालय को हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कृषकों को ससमय अनुदान का भुगतान किया जा सके।