मदनपुर मेला टीम को कासमा तेतरिया टीम ने 17 रन से हरा शिल्ड पर कब्जा जमाया

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के बेरी खेल मैदान में खेले जा रहे पूर्व एमएलसी डाॅ. शंकर दयाल सिंह स्मृति स्मार्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच मदनपुर मेला और कासमा तेतरिया के बीच खेला गया।

https://liveindianews18.in/public-awareness-rally-came-out-at-the-conclusion-of-earthquake-safety-week/

मैच में कासमा तेतरिया की टीम ने मदनपुर मेला टीम को 17 रनों से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमाया। कासमा तेतरिया की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सात विकेट खोकर 177 रन बनाएं जबकि जवाबी पारी खेलते हुए मदनपुर मेला टीम ने 15.6 ओवर में 10 विकेट खोकर 160 रन बना कर आॅल आउट हो गयी। कासमा तेतरिया की टीम ने सतरह रन से मैच में जीत हासिल किया। खेल काफी रोचक और रोमांचक रहा। खेल के समापन के बाद मैच की उप विजेता टीम मदनपुर मेला के कैप्टन को समाजसेवी रजनी रंजन उर्फ पिंटु सिंह और व्यापार मंडल अध्यक्ष पियुष रंजन उर्फ रिशु सिंह ने छोटा कप देकर सम्मानित किया।

वही विजेता टीम कासमा तेतरिया को टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद सत्येन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया सह जिला पार्षद प्रफुल्ल कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रिशु सिंह, खिरियावां पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र यादव, भाजपा के वरीय नेता सुधीर कुमार सिंह एवं भाजपा के जिला महामंत्री अनुज सिंह ने संयुक्त रुप से शिल्ड वितरण किया। बेस्ट फिल्डर का खिताब विवेक कुमार तथा बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सोनू कुमार, बेस्ट गेंदबाज का खिताब सुनिल कुमार, मैन आफ दी मैच का खिताब विवेक कुमार को दिया गया। मैन ऑफ दी सिरिज का पुरस्कार मंजीत सिंह, उप विजेता टीम के कैप्टन को रंजीत यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूर्व एमएलसी डाॅ. शंकर दयाल सिंह की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन समाज सेवी पिंटु सिंह और व्यापार मंडल अध्यक्ष रिशु सिंह ने किया। खेल का संचालन मो. कलीम ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद राजन कुमार सिंह ने कहा कि खेल से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है। ग्रामीण स्तर से ही खिलाड़ी चयन होकर देश विदेश खेल कर नाम रौशन करते हैं। भारत सरकार और राज्य सरकार खेल विकास के लिए और ग्रामीण खिलाड़ियों के बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। खेल प्रदर्शन से समाज में आपसी प्रेम भाईचारा और सदभाव, सौहार्द का वातावरण बनता है। इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख धनंजय भूईयां, अशोक कुमार सिंह, अभय शिकारी एवं अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद थे।