पशु शेड गड़बड़ी मामले में करसांव के पीआरएस नपे

औरंगाबाद( लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो )। ओबरा प्रखंड के करसांव पंचायत के पकड़ी गांव के बैजनाथ कुमार पांडेय की मनरेगा के तहत पशु शेड निर्माण में गड़बड़ी की व्हाट्सएप से मिली शिकायत को डीएम सौरभ जोरवाल ने गंभीरता से लिया। शिकायत के आलोक में उन्होने जांच की जिम्मेवारी ओबरा के कार्यक्रम पदाधिकारी को दी। इसके बाद जांच प्रतिवेदन उपलब्ध होते ही उप विकास आयुक्त ने योजना से संबंधित कर्मियों, पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अपना पक्ष रखने हेतु नैसर्गिक न्याय के तहत मौका प्रदान करते हुए मामले की सुनवाई की।

सुनवाई के बाद करसांव के तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार को दंड स्वरूप 15 दिनो का मानदेय काटने एवं अगले तीन वर्ष तक मानदेय में वार्षिक वृद्धि रोकने का आदेश दिया। साथ ही पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को कड़ी चेतावनी देते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन अपनी देखरेख में कराने का निर्देश दिया।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)