Aurangabad : नबीनगर के दो निर्दोष युवकों को रेप एंड मर्डर में फंसाए जाने पर भड़की करणी सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-बिहार में राजपूतों को फर्जी मामलों में फंसाने का सिलसिला नही रूका तो 2025 के विस चुनाव में राजपूत विरोधी दलों की ईंट से ईंट बजा देंगे

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल संदीप सिंह ने बिहार में निर्दोष राजपूतों को फर्जी मुकदमों में फंसाने को लेकर सरकार और राजनीतिक दलों को सख्त चेतावनी दी है।

सिंह ने औरंगाबाद के नबीनगर के कोल्ह मंझोल गांव के दो राजपूत युवकों को एक दलित युवती के रेप एंड मर्डर मामले में फंसाए जाने के मामले में पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि करणी सेना दोनों निर्दोष युवकों के परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। कहा कि पुलिस ने मामले की तह तक गए बगैर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। करणी सेना दोनों निर्दोष युवकों को इंसाफ दिलाने और मामले से बरी कराने के लिए शासन-प्रशासन से लेकर अदालत तक बड़ी लड़ाई लड़ेगी।

कहा कि हम राजपूत भगवान श्रीराम और महाराणा प्रताप के वंशज है। फानूस बन कर हम क्षत्रिय सर्व समाज की रक्षा करते है। सबके लिए न्याय की लड़ाई लड़ते है। इसके बावजूद दुर्भाग्य है कि बिहार में राजपूतों के खिलाफ साजिशे की जा रही है। निर्दोष राजपूतों को फर्जी और झूठे मामलों में घृणित साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। करणी सेना किसी भी हाल में बिहार में यह सब नही चलने देगी। हम राज्य  सरकार और राज्य के सभी दलों को सावधान कर रहे है। चेतावनी दे रहे है कि राज्य में राजपूतों को फर्जी मामलों में फंसाने के सिलसिले को नही रोका गया तो आने वाले 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव में राजपूत विरोधी दलों की ईंट से ईंट बजा देंगे।

कहा कि हम स्वाभिमानी कौम है। हम अपने मान-सम्मान से समझौता नही करते। बेटियां क़िसी जाति-मजहब की नही होती। वह सर्व समाज की बेटी होती है। बेटियों की रक्षा करना सर्व समाज का धर्म और पुनीत कर्तव्य है। हम इस कर्तव्य से पीछे नही हट रहे है। दलित परिवार की बेटी के साथ नाइंसाफी हुई है। हम उस मृत दलित बेटी के परिवारवालों से भी मिले है। हम उस परिवार के भी साथ है। हम उस परिवार को भी इंसाफ दिलाएंगे। इंसाफ की इस लड़ाई भी न दोषी को बचने देंगे और न निर्दोष को सजा होने देंगे।

उन्होने कहा कि मामले को राजनीतिक रंग दिया गया है। इसे लेकर लाश पर घृणित  राजनीति नही होने देंगे। ऐसी राजनीति की हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। मामले में निर्दोषों को फंसाए जाने की लड़ाई करणी सेना तब तक लड़ती रहेगी, जबतक कि निर्दोष फंसाए गए दोनो युवक पूरी तरह बरी नही हो जाते है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *