काराकाट सांसद ने खोल कर रख दी सरकारी सिस्टम की पोल, जाने-कहा क्या?

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जदयू के वरिष्ठ नेता और काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने बिहार में अपनी ही पार्टी की सरकार के सिस्टम को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होने कहा कि सरकारी विभागों में एक आदेशपाल तक बिना पैसे को कोई काम नही करता है।

श्री सिंह ने शनिवार को बारूण प्रखंड के खैरा पंचायत के विसैनी गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में कहा कि वे काराकाट की जनता के प्रति पूरी तरह वफादार और ईमानदार है। ईमानदारी से क्षेत्र और जनता की सेवा कर रहे है। उनके सेवाभाव पर कोई अंगुली नही उठा सकता। आजतक किसी से एक पैसा नही लिया है जबकि सरकारी ऑफिस में एक आदेशपाल तक बिना कुछ लिए काम नही करता है।

वह किसी भी काम के लिए पैसे लेता है पर उनपर कोई इस तरह का आरोप नही लगा सकता। कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को भी उनकी तरह ही सेवा भाव से अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए। वे चाहते है कि जैसे कोई पिछले दस सालों में उनपर उंगली नही उठा सका, वैसे ही पंचायत प्रतिनिधियों पर भी अंगुली नही उठे।