कन्या विवाह सोसाईटी ने रिश्ता तय होने पर तीन बेटियों की शादी के लिए दिया विदाई सामग्री का किट

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के अम्बा और मदनपुर प्रखंड में घोड़ा डिहरी पंचायत के पेमा एवं मनिका पंचायत के धोबडीहा गांव में रविवार को कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी ने शादी का रिश्ता तय हो चुकी तीन बेटियों को विवाह के बाद विदाई के लिए विदाई सामग्री किट प्रदान किया।

इस मौके पर सोसाइटी के पदाधिकारी रमेश शर्मा, प्रद्युमन कुमार एवं रौशन कुमार मौजूद रहे।

सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने बताया कि संस्था द्वारा आगामी 9 मई को आईटीआई प्रांगण नवादा और 30 मई को गया के चेरकी बैजूधाम में 51 गरीब बेटियों की शादी सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर कराई जाएंगी। दोनों में से किसी एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाग लेने की उम्मीद है।