श्री हनुमत महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड के तेयाप गांव में पांच दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ को लेकर गुरुवार सुबह में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया।

इस दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा रवाना हुई। बिलारु पुनपुन नदी पर आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद जलाहरन किया गया। श्रद्धालुओं ने अपने अपने माथे पर कलश लिए जय श्रीराम का नारा लगाते हुए तेयाप बिगहा पर स्थित बजरंग बली मंदिर की परिक्रमा की।

विधिवत कलश स्थापना की गई। पांच दिनों तक यहां यज्ञ और प्रवचन चलेगा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष मंगल यादव ने बताया कि गुरुवार से शाम 7 बजे से अयोध्या से आये आचार्य श्री श्री 1008 श्री तपस्वी बाबा बैकुंठ दास जी महाराज का प्रवचन होगा। रात्रि 10 बजे तक श्रद्धालु रामकथा का रसपान करेंगे। यज्ञ को सफल में अंबेडकर कुमार, मिथुन कुमार, गुड्डू कुमार, सतेंद्र यादव, आफताब यादव, पप्पू यादव, सुरेंद्र साव, बिकास साव, रबिन्द्र महतो सहित दर्जनों लोग शामिल थे।