जज शुकुल राम होंगे औरंगाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पटना हाईकोर्ट ने पटना के सब जज सह एसीजेएम शुकुल राम को व्यवहार औरंगाबाद न्यायालय का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बनाया है।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि यह पद दो वर्षों से रिक्त था। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय और दाउदनगर अनुमंडलीय न्यायालय में नये एसडीजेएम की नियुक्ति हुई है। कहा कि जिला विधिक संघ, औरंगाबाद और अधिवक्ता संघ, दाउदनगर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है।

बताया कि न्यायिक पदाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा औरंगाबाद के एसडीजेएम होंगे और न्यायिक पदाधिकारी अफताब आलम दाउदनगर के एसडीजेएम होंगे। वही न्यायिक पदाधिकारी मनीष कुमार पांडेय का तबादला व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद किया गया है। पटना हाईकोर्ट द्वारा की गई न्यायधीशों की नियुक्ति पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है। उम्मीद जताया है कि नववर्ष में बहुत से लम्बित वादों का शीघ्रता से निपटारा होगा।