अग्निपथ योजना के खिलाफ संयुक्त छात्र-युवा मोर्चा का भीषण वर्षा में भी हुआ से ‘विधानसभा मार्च’

  • हजारों की संख्या में छात्र और युवा हुए शामिल, इंकलाब जिंदाबाद और अग्निपथ वापस लो के लगे नारे
  • प्रशासन ने छात्रों को जेपी गोलंबर पर रोका, AIYF के नेता बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, मांझी विधायक सत्येंद्र यादव समेत 17 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। AISF, AIYF, SFI, DYFI, AIDSO सहित संयुक्त छात्र युवा मोर्चा ने आज केंद्र सरकार द्वारा लायी गई छात्र युवा विरोधी नई सेना भर्ती ‘अग्निपथ योजना’ और देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ पटना कॉलेज से तेज बारिश के बीच हजारों की संख्या में छात्र 12:30 बजे विधानसभा मार्च निकाला।

पटना कॉलेज से ही भारी संख्या में पुलिस प्रसाशन मार्च के साथ आया। छात्र “इंकलाब जिंदाबाद”, “अग्निपथ योजना वापस लो”, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं सहेंगे’, ” नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं सहेंगे’, “गिरफ्तार छात्रों को रिहा करो”, “सभी सरकारी पदों पर भर्ती करो”, ठेकाकरण बंद करो,जैसे नारे लगाते हुए कारगिल चौक पर पहुँचा। वहां प्रशासन मार्च को रोकने की कोशिश की। फिर छात्रों के साथ तीखी नोक झोंक हुई उसके बाद सभी नारे लगाते हुए जेपी गोलंबर तक पहुंचे, वहाँ बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश पर नोक झोंक हुई।

उसके बाद बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, मांझी विधायक सत्येन्द्र कुमार, एआईएसफ पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार, AIYF के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार, DYFI के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एआईएसफ के राकेश कुमार, ईशु वत्स, नरेश यादव, एस एफ आई सचिव मुकुल राज, राकेश कुमार, समेत 17 लोगों ने गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी के पूर्व वहीं एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मनोज चंद्रवंशी, पुष्पेंद्र कुमार,अभिनव कुमार अकेला ने संयुक्त रूप से किया।

छात्रों ने कहा कि विधानसभा में अपने प्रतिनिधियों तक बात पहुंचना उनका हक है, और बिहार सरकार से मांग की कि अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित करें। छात्रों ने सभी गिरफ्तार छात्रों की रिहाई और उनपर चल रहे मुकदमों की वापसी की भी मांग की। छात्रों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी की यदि अग्निपथ योजना वापस नहीं लिया जाता तो इसके खिलाफ पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन होगा। छात्र युवा नेताओं से संयुक्त रूप से कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को बेरोजगार करने की नीति है आखिर 4 वर्ष के बाद वह कहा जायेगा।

कॉमरेड सूर्यकांत पासवान विधायक और कामरेड सत्येन्द्र कुमार यादव विधायक ने कहा कि अग्निपथ के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक योजना को वापस नही किया जाता। सदन में भी हमलोग लगातर अग्निपथ पर चर्चा कराने की माँग कर रहे है पर ये सरकार विपक्ष की आवाज को अनसुना कर रही जो भारी पड़ेगा।

विस्वजीत कुमार, रौशन कुमार पुष्पेंद्र कुमार मनोज कुमार निकलोई शर्मा ,गौतम आनंद,अजित कुमार,ओसामा इंद्रजीत, ऋषि आनद ने संयुक्त रूप से बात रखते हुए कहा कि 2 करोड़ रोजगार का वादा करने वाली सरकार लगातार रोजगार पर हमले कर रही है सभी चीजों का निजीकरण किया जा रहा है। वन रैंक वन पेंशन की घोषणा करने वाली सरकार नो रैंक नो पेंशन कर रही है। ये आंदोलन थमने वाला नही है जब तक अग्निपथ वापस नही होता।
इस प्रदर्शन में संयुक्त छात्र युवा मोर्चा में AISF, AIYF, SFI, DYFI, AIDSO, AIDYO,DISHA, Y4S, BSCYS, JACP, SRAS, DKB, AISB, AIYL, AISU, BCYEM सहित सभी संगठनों ने स्पष्ट मांग रखा कि

  1. अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से वापस हो एवं पुरानी भर्ती योजना को पुनः बहाल किया जाए ।
  2. सभी छात्र युवा साथियों से फर्जी मुकदमे वापस हो और उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाए।
  3. सशस्त्र बलों, और केंद्र और राज्य स्तर पर विभिन्न सरकारी विभागों में सभी स्वीकृत पदों को जल्द भरा जाए।

कार्यक्रम में मीर सैफ अली, अमन, प्रशांत सुमन, मीर सरफराज, अभिषेक कुमार, तौशिक आलम, अमरेश कुमार, पवन कुमार, रजनीश, जितेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, वारुणी पूर्वा, देवरत्न प्रसाद, प्रमोद नंदन, राजकुमार, बिपिन सिंह, रंजीत कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार अमोध कुमार, सबीना परवीन सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र युवा उपस्थित थे।