प्रधानमंत्री के वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट उद्यमिता विकास योजना के तहत एएन रोड रेलवे स्टेशन पर खुला जीविका का सेलिंग काउंटर, हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री आरंभ         

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक स्टेशन-एक उत्पाद, उद्यमिता विकास योजना के तहत औरंगाबाद जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड पर जीविका स्वयं सहायता समूह का स्टॉल  मंगलवार से चालू हो गया है। इस स्टॉल के माध्यम से हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री की जाएगी।

स्टॉल के संचालन की जिम्मेवारी  वीणा जीविका स्वयं सहायता समूह की उर्मिला देवी को सौंपी गई है। यहां से संगम जीविका संकुल संघ, ओबरा के हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री होगी। स्टॉल का शुभारंभ किया गया।

स्टॉल का शुभारंभ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार एवं  वाणिज्य इंस्पेक्टर मृत्युंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जीविका की प्रबंधक नॉन फार्म रिंकी कुमारी, प्रीतिका, प्रवीण कुमार पाठक, चंदन कुमार, सविता कुमारी, ओबरा की प्रखंड परियोजना प्रबंधक मौजूद रहे।