जदयू ने मनाया डॉ. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जदयू के औरंगाबाद स्थित जिला कार्यालय में  सोमवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता औरंगाबाद सदर प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने की।  इस दौरान नेताओं-कार्यकर्ताओं ने डाॅ. अंबेडकर के चित्र पर मल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया। इस अवसर पर महादलित समाज के वर्ग से 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को जो लोग झंडोत्तोलन में भाग लेते रहें हैं, उन्हे पार्टी की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर औरंगाबाद प्रखंड से रामचंद्र राम को साल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह स्वयं प्रभारी के रूप में उपस्थित थें। इस अवसर पर पर पार्टी के निवर्तमान जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, ऊंकार नाथ सिंह, जहिर अहसन आजाद, घोड़ाडिहरी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन कुमार सिंह, सुदर्शन मेहता, राम अनुज सिंह, मुनेश कुमार सिंह, मुज्जफर ईमाम कुरैशी, अनवर हुसैन, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अर्जुन दास, उर्मिला देवी, कमला देवी, शारधा देवी, मिथिलेश शर्मा, अधिवक्ता इरशाद आलम, नागेन्द्र प्रसाद, चंदन कुमार सिंह एवं शमशुद्दीन अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।

कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि समाज के शोषित, दलित वर्ग के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करने में डाॅ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज उनके विचारों को आगे बढाने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहें हैं। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री ने समाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज में समाजिक समरसता स्थापित कर आज मिशाल पेश किया है।