वरीय अधिवक्ता व भाकपा नेता त्रिभुवन बाबू के निधन पर जदयू ने जताया शोक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वरीय अधिवक्ता त्रिभुवन सिंह के आकस्मिक निधन पर जदयू की औरंगाबाद जिला इकाई ने गहरी संवेदना जताई है।

उनके निधन पर जदयू के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि त्रिभुवन बाबू के निधन से औरंगाबाद जिले को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निधन पर पूर्व विधायक रेणु देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, सासाराम लोकसभा के प्रभारी प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जदयू नेता तेजेन्द्र कुमार सिंह, अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ऊंकार नाथ सिंह, जदयू नेता जहिर अहसन आजाद, रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पाण्डेय, डाॅ. प्रकाश वर्मा, वीरेन्द्र मेहता, मुमताज अहमद जुगनू, शशि चैरसिया, विजय कुमार वर्मा, सत्येन्द्र सिंह चंद्रवंशी एवं अधिवक्ता मो. ईरशाद अहमद ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

पार्टी नेताओं ने कहा कि उनके निधन से जिले की जो क्षति हुई है, उसकी निकट भविष्य में भरपाई नहीं किया जा सकती है। इस दुःख की बेला में हम सभी संवेदना व्यक्त करतें हैं तथा ईश्वर से कामना करते हैं कि शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।