जदयू ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयंती

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जदयू के औरंगाबाद स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयंती मनाई गई।

जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की। इस मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जननायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश सचिव रामकृष्ण उर्फ नन्हकू पांडेय, निवर्तमान जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह, गोपाल पटेल, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, सत्येंद्र सिंह चंन्द्रवंशी, मुमताज अहमद जुगनू, जहीर अहसन आजाद, अधिवक्ता ईरशाद आलम, मुनेश कुमार सिंह, ऊंकार नाथ सिंह, अमर उजाला, संजीव कुमार शर्मा उर्फ छोटे शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अनवर खां, अर्जुन दास, रंजीत चंद्रवंशी, अरविंद पासवान, सुदर्शन मेहता, खुर्शीद अहमद, सलीमुद्दीन एवं मिथलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाजवादी विचार के चिंतक रूप में जाने जाते हैं। अपने कार्यकाल में उन्होने प्रत्येक क्षेत्र में जनभागीदारी सुनिश्चित कराने का कार्य किया। कहा कि जननायक का पूरा जीवन सादगी और संघर्ष का पर्याय बन गया था। उन्होंने दलित, अति पिछड़ों एवं आदिवासियों के उत्थान के लिए बढ़चढ़ कर कार्य किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होने सभी क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यों को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कार्य किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज में समरसता स्थापित करने का काम किया। मुख्यमंत्री बिहार में चाहे वह अगड़ा हो या पिछड़ा सबकों को एक सूत्र में लेकर राज्य के चहुंमुखी विकास को निरंतर बढ़ाने में दृढ़ संकल्पित है। नीतीश कुमार ने बिहार में कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा एवं सड़क के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर काम किया है।