जदयू ने केंद्रीय बजट को सराहा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जदयू ने केन्द्रीय बजट का स्वागत किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह बजट हर स्तर पर संतुलित बजट है। बजट में किसान उत्पादित धान और गेंहू की खरीद बढ़ने से किसानों को सीधे लाभ मिलेगा। इस बजट में युवाओं के लिए कई अहम अवसर पैदा हो सकेगा।

जदयू के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संसाधनों से गंगा के दोनों किनारे पर दर्जनों जिलों में जैविक कोरिडोर विकसित करने का सतत् प्रयास कर रहें हैं। केन्द्र सरकार के इस बजट में गंगा किनारे वाले क्षेत्र में पांच किलोमीटर तक प्रकृति खेती का कोरिडोर विकसित करने का निर्णय स्वागत योग्य है।

केन्द्रीय बजट की पार्टी के नेता पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज पासवान, निवर्तमान जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह, अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, ऊंकार नाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह चंन्द्रवंशी, संजीव कुमार शर्मा उर्फ छोटे शर्मा ने भी सराहना करते हुए स्वागत किया है।