रफीगंज व पौथु थाना परिसर में लगा जनता दरबार

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज एवं पौथु थाना परिसर में शनिवार को अंचल निरीक्षक कुमार ललन सिंह के देखरेख में जनता दरबार लगाया गया।

जनता दरबार में जमीनी विवाद से कुल छह मामले आए। इसमें पांच मामलों का निष्पादन किया गया। एक मामले को अगले तिथि के लिए निर्धारित कर दिए गया। वही रफीगंज थाना के खरोखर गांव के बाल गोविंद शर्मा एवं अर्जुन मिस्त्री ने भूमि विवाद को लेकर आवेदन दिया। दोनों को अंचल कार्यालय में जमीन मापी हेतु आवेदन देने का निर्देश दिया गया। वही खरोखर गांव के सत्येंद्र कुमार सिंह एवं रामप्रवेश सिंह ने भूमि विवाद को लेकर आवेदन दिया। अंचल कार्यालय में माफी हेतु आवेदन देने का निर्देश दिया गया। अदलपुर गांव के सत्येंद्र पासवान एवं गनौरी पासवान के बीच भूमि विवाद को लेकर आवेदन दिया गया। दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय औरंगाबाद भेज दिया गया।

चंदौल गांव के रामानंद पासवान एवं रामविलास पासवान भूमि विवाद को लेकर आवेदन दिया। समक्ष न्यायालय भेज दिया गया। नौआखाप गांव के अर्जुन पासवान एवं प्रदीप पासवान भूमि विवाद को लेकर आवेदन दिया गया। नापी हेतु अंचल कार्यालय में आवेदन देने का निर्देश दिया गया। वही पौथू थाना में भूमि से संबंधित मामले में चार मामले आये जिसमे 2 मामलों का निष्पादन किया गया। दो मामले को अगली तिथि के लिए निर्धारित कर दी गई। इस मौके पर पौथु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गोरे शर्मा, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, एएसआई संगीता कुमारी, निशा कुमारी, लिपिक रूपक राज मौजूद थे।