जनता की समस्याओं को जानने का माध्यम है जन संवाद कार्यक्रम: प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुम्बा

औरंगाबाद (बिहार) 20 अक्टूबर 2023 :- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। जन संवाद के माध्यम से सरकार कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचाना चाहती है और आपकी समस्याओं को जानना चाहती है। सरकार ने विगत दस-पंद्रह वर्षों में शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सरकार हमारी जरूरत के अनुसार सुविधा उपलब्ध करा रही है। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत डुमरी अंतर्गत महसु गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, प्रखंड प्रमुख, बीडीओ मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अभय कुमार, कल्याण पदाधिकारी शिशिर कुमार रंजन, मुखिया रविंद्र यादव, मुखिया श्याम बिहारी राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यक्रम में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत की जनता का काम पंचायत सरकार भवन में किया जाएगा। अब लोगों को प्रखंड कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। पंचायत सरकार भवन सरकार की बड़ी उपलब्धि है। कोरोना महामारी में सरकार ने मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया। वैसी विकट परिस्थिति में भी कोई भूखा नहीं सोया। वृहद पैमाने पर मुफ्त में वैक्सीनेशन किया गया जिससे जानमाल की क्षति कम हुई। रोजगार के क्षेत्र में भी सरकार ने बड़े काम किए हैं। बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की गई है। उन्होंने अविभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के जन्म से मृत्यु तक जरूरत के हर पहलू के लिए योजना चला रही है। जैसे हॉस्पिटल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, मिड डे मील, साइकिल, पोशाक, किताबें कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, आवास एवं अन्य सुविधाएं मुफ्त में दे रही है। वहीं बेरोजगार लोगों को स्टार्टअप योजना के तहत सब्सिडी के साथ लोन उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में कृषि समन्वयक योगेंद्र कुमार ने कृषि यंत्रीकरण, पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की जानकारी दी। कृषि यंत्रीकरण योजना के बारे में उन्होंने बताया कि एक सौ छः कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। बीस हजार से ज्यादा के अनुदान वाले यंत्रों के खरीदने के लिए एक एकड़ जमीन का एलपीसी लगाना आवश्यक है। पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को पीएफएमएस प्रणाली से राशि का भुगतान किया जाता था। अब भुगतान प्रणाली में बदलाव किया गया है। आईएनपीसीआई से लिंक खाता में ही राशि का भुगतान किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खाता को आईएनपीसीआई से लिंक किया जा रहा है। इस दौरान एक्साइज विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार, पीएससाई सुमित सुमन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बीसी दिनेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय तिवारी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थें।
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र मे अस्सी समूह का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक समूह में दस से पंद्रह महिलाएं जुड़ी हुई हैं। पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की पहचान पति एवं ससुर के नाम से होती थी। महिलाओं को बचपन में दिया गया नाम एक उम्र तक आते-आते गुम हो जाता था। वे अपनी पहचान खो कर गुमनाम हो जाया करती थी। जीविका ने उन महिलाओं को नई पहचान दी है। बचपन में जो नाम कहीं खो गया था, वे आज जीविका दीदी के नाम से जानी जाती हैं। जीविका महिलाओं को बकरी पालन जैसे कई रोजगार उपलब्ध कराती है। कृषि उद्यमी योजना के तहत तेईस दिन का ट्रेनिंग देने का पश्चात खाद्य एवं बीज का दुकान खोलने का लाइसेंस दिया जाएगा। जिसके आधार पर जीविका दीदी अपने पंचायत में किसानों को ससमय खाद एवं बीजों की आपूर्ति करेंगी