डेहरी में शहादत समारोह में लगा राजद विधायको का जमावड़ा
डेहरी(रोहतास)(पुष्पा)। डेहरी के एक होटल के सभागार में राजद के तत्वावधान में शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में रोहतास सहित आसपास के जिलों के राजद विधायकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राजद के प्रधान महासचिव व उजियारपुर के विधायक आलोक मेहता के साथ डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह और कार्यक्रम में शामिल सभी विधायकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के वरीय नेता बुचूल सिंह यादव ने की जबकि संचालन गिरजा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में आए सभी विधायको-भीम सिंह, विजय मंडल, अनीता चौधरी, संगीता देवी, जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान, भगवान सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, राजेश यादव, वीरेंद्र कुमार एवं राजकिशोर यादव आदि ने शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्पार्पण कर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राजद नेता बुचुल सिंह यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी विशेष व्यक्ति से नहीं बल्कि समाज में उन लोगों से है, जो गरीब लोगों को नीचे रखकर उनका हक मार कर समाज में आगे की पंक्ति में खड़े है।

वही डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि जगदेव प्रसाद एक नाम नहीं विचारधारा है और उन्हीं की विचारधारा पर हम सभी को चलना है। आज उनके द्वारा बताए हुए मूल सिद्धांतों पर ही राजद चल रही है। किसी भी कीमत पर सामंतवादी विचारधारा से समझौता नहीं होगा। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद गरीब, पिछड़ो व शोषितो की आवाज थे। वे हमेशा गरीब, पिछड़ों की बात किया करते थे। उन्होंने नारा दिया था-10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा। यानी कि जिसकी ज्यादा संख्या है, उन्हीं का शासन चलेगा। वही मुख्य अतिथि आलोक मेहता ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना एवं समाज में सबसे नीचे रह रहे गरीब व कमजोर लोगों को उनका हक दिलाना ही जगदेव बाबू की शहादत के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि राजद जगदेव बाबू के बताए हुए रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। आज हम सभी संकल्प लेंगे कि उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर सामंत वादियों के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ेंगे। वही प्रदेश महासचिव माधुरी मंजरी ने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाएं असुरक्षित है। धरातल पर महिलाओं की भागीदारी सिर्फ नीतीश कुमार की दिखावा है। वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम किया है। कार्यक्रम में शिवपूजन शास्त्री, गुड्डू सिंह उर्फ विद्याधर विद्यार्थी, जितेंद्र नटराज, डॉ. जे एन वर्मा, मुकेश यादव, धनजी यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, दीपक चंद्रवंशी एवं सोनू यादव सहित राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।