पप्पू यादव की रिहाई की मांग को ले जाप नेताओ ने किया जल सत्याग्रह

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर 5 सूत्री मांगों को लेकर औरंगाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष धनंजय उर्फ भोला यादव के नेतृत्व में इंद्रपुरी पटना नहर में जल समाधि आंदोलन किया।

आंदोलन में पार्टी नेता अशोक सिंह, लालू यादव, बसंत शर्मा, सरवन कुमार, निरंजन कुमार, रोशन कुमार, निलेश कुमार, बादल कुमार, युवराज यादव, विकास यादव, निप्पू यादव, सत्यम कुमार, चंदन कुमार, रंजन एवं रमेश कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। आंदोलन के माध्यम से पार्टी सुप्रीमों पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की गई।

वही युवा जाप कार्यकर्ताओं ने भी जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव के नेतृत्व में जल सत्याग्रह किया। जल सत्याग्रह कर रहे नेताओं ने कहा कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलन में प्रदेश महासचिव सह पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव, छात्र जाप के प्रदेश सचिव पंकज कुमार यादव, प्रदेश महासचिव अमन कुमार यादव, रामकृपाल यादव, अनिल कुमार यादव, अभिषेक पासवान, मंटू ठाकुर, विनय कुमार, सोनू कुमार, मनीष पासवान, छोटू कुमार, चंद्रदीप यादव, विक्की यादव, राहुल कुमार, रविरंजन, गुडू यादव, अजय यादव, सुरेंद्र यादव एवं गया कुमार आदि शामिल रहे।