औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। उतर प्रदेश सरकार ने 180 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए शौर्य अवार्ड प्रदान किया है। इनमें 12 को प्लैटिनम, 22 को गोल्ड एवं 217 को सिल्वर एप्रिसिएशन अवार्ड प्रदान किया गया है।
गोल्ड अवार्ड एप्रिसिएशन अवार्ड पाने वालों में औरंगाबाद की आइपीएस बहु और पीएसी मध्य जोन की डीआइजी अपर्णा क़ुमार भी शामिल है। यह अवार्ड उन्हे 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदान किया गया।
अवार्ड मिलने पर अपर्णा के शहर के क्लब रोड स्थित परिजनों ने खुशी का इजहार किया है। वही उनके पति और यूपी में ही आइएएस अधिकारी संजय कुमार ने शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि अपर्णा की माउंटेनियरिंग में गहरी रूचि है और वह दुनियां की कई सर्वाधिक उंचे पर्वतों के शिखर को फतह कर चुकी है।