रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के आदेश पर रफीगंज के डाक बंगला चैराहा एवं तिवारी बिगहा मे अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह एवं सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार ने संयुक्त अभियान के तहत ओवरलोड वाहन, हेलमेट, मास्क व धुम्रपान के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया।
सैंकड़ो वाहनों की जांच की गयी। बिना मास्क एवं बिना हेलमेट वाहनो को जब्त कर थाना लाया गया। साथ ही ओवरलोड यात्री बस एवं टेम्पो को पकड़ कर थाना लाया गया। सीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मास्क व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। कई वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया।
थानाध्य्क्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चेकिंग के दौरान सात बाईक से 7000, 17 बिना मास्क वालो से 850, 02 धुम्रपान वालो से 400 रुपये फाइन के रुप में वसूल कर छोड़ा गया। ओवर लोड 9 टेम्पो एवं एक सिटी राईड़ बस के विरुद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा गया है। अभियान मे पुअनि रविकांत सिंह, पुसअनि दिलीप मंडल एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।