मनरेगा अभिसरण के तहत पीएम आवास के लाभुकों की हुई पड़ताल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले मेें मनरेगा योजना के अभिसरण के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 172 लाभान्वित परिवारों के आवासों का निरीक्षण प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों, कनीय अभियंताओं एवं पंचायत तकनीकी सहायकों के द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभान्वित परिवारों को आवास के निर्माण में मजदूरी के भाग का मनरेगा योजना से 95 मानव दिवसों की मजदूरी का भुगतान किया जाता है। जांच के क्रम में अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा करने हेतु मजदूरी के भाग का निर्देश दिया गया था। इसके तहत कुल 1148 परिवारों को मजदूरी की अगली किस्त भुगतान करने हेतु मस्टर रॉल निर्गत किया गया।

मस्टर रॉल चक्र पूरा होते ही भुगतान कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। निरीक्षण कार्य को सही तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला स्तर से एक धावा दल द्वारा भी 10 आवासों की जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में कई योजनाओं को अपूर्ण पाया गया जिसे शीघ्र पूरा करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।