श्री सीमेंट में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सभी कर्मियों ने लिया योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री सीमेंट लि., औरंगाबाद के श्रीकुंज परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” के तहत किया गया।

कार्यक्रम मे यूनिट हेड अनिल शर्मा,  अतिरिक्त महाप्रबंधक संजय शर्मा, उप महाप्रबंधक भरत सिंह राठौड़, एचआर हेड वीरेन्द्र सिंह, आनंद गौतम, पवन सिंह, आलोक कुमार, पवन कुमार, संजीव झा, विजय निशांत,  रंजन कुमार, लेडीज क्लब की अध्यक्षा करुणा शर्मा, सचिव गौरी शेखावत, सोनम अग्रवाल, स्वाति एवं पुष्पा समेत बड़ी संख्या मे कर्मचारियो, महिलाओं और बच्चो ने भाग लिया। इस अवसर पर यूनिट हेड अनिल शर्मा ने कहा कि पूरी धरती ही एक परिवार है। हम सभी को अपने शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक उन्नति के लिए योग को अपने जीवन मे शामिल करना जरूरी है। इसे अपने दिनचर्या का हिस्सा बना ले औऱ निरोग रहे। उन्होंने भारत के महान योग प्रवर्तक महर्षि पतंजलि, शिवानंद सरस्वत, तिरुमला कृष्णाचार्य द्वारा दिए गये योगदान को भी साझा किया।

कार्यक्रम में एचआर हेड भरत सिंह राठौड़ ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया औऱ योग ही एक माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते है। योग एक पुरानी पद्धति है औऱ आज के परिवेश मे इसे  जिंदगी मे शामिल किये बिना निरोग नहीं रह सकते। उन्होने स्वामी विवेकानंद, परमहंस योगानंद द्वारा योग पर किए गये कार्य का उल्लेख किया। उपस्थित सभी कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं योग को अपनी दिनचर्या मे शामिल करने की प्रतिज्ञा ली।