औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर औरंगाबाद रफीगंज के कासमा स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय के योगाचार्य प्रिंस प्रकाश शामिल हुए।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मणि ने मानव जीवन मे योग की महत्ता की चर्चा की। कहा कि योग न सिर्फ मनुष्य के मस्तिष्क और शरीर की एकता को संगठित करता है बल्कि यह मनुष्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करता है।