पटना हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज ने औरंगाबाद में तिरंगा वितरण कर की हर घर तिरंगा मुहिम की शुरूआत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय ने रविवार को यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में हर घर तिरंगा मुहिम के तहत आयोजित विविध कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्राधिकार के प्रांगण में अर्द्ध विधिक स्वयंसेवकों के बीच तिरंगा वितरित कर किया।

निरीक्षी न्यायाधीश के हाथों तिरंगा पाकर सभी पारा विधिक स्वयंसेवक काफी उत्साहित नजर आयें। उन्होने अपने क्षेत्र में इस अभियान को व्यापक तौर पर चलाने की बात कही। तिरंगा वितरण कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कृष्णकांत त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर उपस्थित रहें। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्राधिकार कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसकी शुरूआत आज निरीक्षी न्यायाधीश के कर कमलों द्वारा तिरंगा वितरण कार्यक्रम से हुई हैं।

कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से 8 अगस्त को व्यापक पैमाने पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, एनसीसी, स्काउट-गाईड्स तथा अन्य विभाग के लोग संयुक्त रूप से शामिल होगें। यह तिरंगा रैली  व्यवहार न्यायालय परिसर से शुरू होकर रमेश चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक जायेगी और पुनः व्यवहार न्यायालय में आकर समाप्त होगी। इसके बा५ प्राधिकार के स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र में घर घर जाकर तिरंगा लगाने हेतु लोगों को प्रेरित करेंगें और जागरूक करेंगें।