75 लीटर शराब के साथ इनोवा कार बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज-गोह पथ पर तिनेरी मोड़ के पास एक इनोवा कार से 75 लीटर देशी शराब के साथ चालक गया जिले के गुरुआ थाना के केटरी गांव निवासी अनुज कुमार वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि एसआई शहजाद अख्तर गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान इनोवा कार से शराब की खेप ले जाए जाने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही घेराबंदी शुरू किया गया। तिनेरी मोड़ के पास उक्त वाहन की तलाशी ली गयी।

जिसमें झारखंड निर्मित 300 एमएल का 250 बोतल कुल 75 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। वाहन एवं गिरफ्तार चालक को जब्त शराब के साथ रफीगंज थाना लाया गया। अनुज कुमार वर्मा को नामजद आरोपी बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया।