औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-21 चौधरी नगर मुहल्ला निवासी सुनील चौधरी उर्फ बलम चौधरी की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान बीएचयू के ट्रामा सेंटर में गुरुवार को देर शाम मौत हो गई।
वे 9 जनवरी को अपने रिश्तेदार के घर से औरंगाबाद आ रहे थे। इसी दौरान टाउन इंटर कॉलेज के पास अचानक जानवर सामने आ जाने के कारण मोटरसाइकिल से असंतुलित हो कर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये थे। परिजनों ने इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने जमुहार स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से भी उन्हे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बलम चौधरी घर का एकमात्र कमाऊं सदस्य था। वह परिवार तथा अपनी मां व भाइयों का मजदूरी कर परवरिश करता था। कुछ वर्ष पहले उसके पिता राज कुमार चौधरी की मौत करंट लगने से हो गयी थी। किसी तरह मजदुरी कर मां ने बच्चों का पालन पोषण किया लेकिन जब बेटा कमाने लायक हुआ तो वह भी इस दुनिया से चला गया। उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्र अमर राज चार वर्ष और पुत्री 6 वर्ष की है। पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया है।घटना काफी हद विदारक है। राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव ने परिजनों से मुलाकात कहा कि दुख की घड़ी में राजद परिवार के साथ है। हम गहरी संवेदना व्यक्त करते है। राजद परिवार की हरसंभव मदद करेगा। उन्होने प्रशासन से पांच लाख रुपए मुआवजा की मांग की।