भारतीय नौसेना ने ​​अरब सागर से बरामद की ​3000 करोड़​ रुपये की ड्रग्स

नई दिल्ली। अरब सागर में भारतीय नौसेना ​के​​ निगरानी दस्ते को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब गश्त के दौरान ​​300 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को जब्त किया गया। वहीं अब चालक दल के साथ नाव को आगे की जांच के लिए केरल के निकटतम भारतीय बंदरगाह कोच्चि में ले जाया गया है।​ बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ​​3000 करोड़​ रुपये आंकी गई है​​।

जांच के लिए नाव को भारतीय बंदरगाह कोच्चि लाया गया

​नौसेना प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय समुद्री जहाज सुवर्णा अरब सागर में नि​​गरानी गश्त पर​ था​।​​ ​​इसी दौरान संदिग्ध ​गतिविधियां दिखने पर मछली पकड़ने ​वाले पोत ​​की जांच ​की गई​।​​ ​भारतीय जहाज की टीम ​को सर्च ऑपरेशन ​के दौरान नाव से ​​​नशीले पदार्थ​ के पैकेट मिले, जिनका वजन ​करीब 300 किलोग्राम ​है।​ जब्त किये गए ​ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ​​3000 करोड़​ रुपये आंकी गई है​​​​​।​नाव के चालक दल को आगे की ​​जांच के लिए केरल के निकटतम ​​भारतीय बंदरगाह कोच्चि में ले जाया गया है​​।​ बरामद ड्रग्स मात्रा और ​कीमत के ​लिहाज से नौसेना की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है​।​​

कई अहम खुलासा होने की उम्मीद

उन्होंने बताया कि इस मार्ग के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी ​के दृष्टिकोण से भी ​यह बड़ी कामयाबी है क्योंकि इसी समुद्री मार्ग पर मकरान तट से ​लेकर भारतीय, मालदीव और श्रीलंका ​तक ड्रग्स की तस्करी की जाती है।​ पकड़े गए नाव के चालक दल​ से आगे की पूछताछ के दौरान ​​​मादक पदार्थों ​के इस व्यापार​ में आतंकवाद, कट्टरता और आपराधिक घटनाओं​ में शामिल ​​सिंडिकेट्स ​के भी खुलासा होने की उम्मीद है।

(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)