रफीगंज में फूड एंड एलाइड वर्क्स यूनियन का अनिश्चिकालीन हड़ताल प्रारंभ

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। फूड एंड एलाइड वक्र्स यूनियन के आह्वान पर यूनियन की रफीगंज प्रखंड शाखा ने गुरुवार को एसएफसी गोदाम के समक्ष अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है।

यूनियन के मेट वीरेंद्र दास ने बताया कि हमें सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम मजदूरी का भुगतान किया जाता है। साथ ही ईपीएफ भी कम जमा किया जा रहा है। जबतक हमारी मांगे पूरी नही होगी। काम बंद रहेगा। इस दौरान मजदूरों ने पूरा काम का पूरा मजदूरी नहीं तो होगा चक्का जाम, इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर यूनियन जिंदाबाद, हम मजदूर भाई भाई, पैसा लेंगे पाई पाई, मिनिमम मजदूरी लागू करो लागू करो आदि नारे लगाये।

यूनियन के प्रभारी मंत्री बलिराम सिंह बताया कि सरकार द्वारा 6.94 रुपया प्रति बोरा लोडिंग एवं अनलोडिंग का मजदूरी दिया जाता है लेकिन ठेकेदार द्वारा 4 रुपया दिया जाता है। साथ ही ईपीएफ के लिए 1.50 रुपया प्रति बोरा ठेकेदार को जमा करना है। इसके बदले मात्र पचास पैसा ही दिया जाता है। इसके लिए श्रम अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो सका है। जबतक मांगे पूरी नही होगी तबतक काम बंद रहेगा।